कांडी(गढ़वा) : प्रखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को गैस चूल्हे का वितरण किया गया।
प्रखण्ड बिस सूत्री अध्यक्ष-रामलाल दुबे स्वयं खड़ा सैकड़ों लाभुकों के बीच गैस का वितरण किया। उन्होंने गैस वितरण के दौरान कहा की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस का वितरण किया जा रहा है।
बता दें की इंडेन गैस एजेंसी व भारत गैस एजेंसी के द्वारा गैस चूल्हा वितरण का कार्यक्रम रखा गया था।काफी संख्या में लाभुकों ने उज्वला योजना का लाभ लिया।वहीँ श्री दुबे ने कहा की गैस चूल्हे का वितरण सरकार के निर्देशानुसार निः शुल्क किया जाना है।किसी बिचौलिए के चक्कर में किसी लाभुक को हरगिज नहीं पड़ना है
साथ ही उन्होंने कहा की हर जरूरतमंद निर्धन परिवार को गैस चूल्हा दिया जाएगा।अब गरीब परिवार के गृहणियों को लकड़ी जलावन के लिए नहीं ढूँढना पड़ेगा।