विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा) :- भारतीय जनता पार्टी कार्यालय कांडी में मंगलवार को मंडल अध्यक्ष-श्रीकांत पांडेय की अध्यक्षता में बैठक की गई । बैठक में सर्वप्रथम बिहार के नौहटा निवासी-राजन कुमार सिंह के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर बैठक में शोक व्यक्त किया गया।
साथ ही बैठक में लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को सभी समाज एवं सभी वर्गों का अत्यधिक समर्थन मिला।इसके लिए सभी जनता का आभार व्यक्त किया गया। कार्यकर्ता द्वारा पंचायत के हर गांव में जाकर आभार व्यक्त करने का निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अपना राज्य व देश में चहुंमुखी विकास को जनता ने स्वीकार किया और फिर से भारतीय जनता पार्टी को स्थापित किया है । जनता की आदेश को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के जन उपयोगी योजना को ईमानदारी से जनता तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता को मन से लगाकर करने की जरूरत है।
इनमें प्रमुख योजना प्रधानमंत्री उज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना, पीएम आवास आदि के समस्त क्रियान्वयन से जनता को सीधे लाभ पहुंचे इसी मकसद से काम करना है । इन प्रमुख योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी एवं कर्मचारी को चिन्हित कर इसकी सूचना प्रधानमंत्री के पास भेजे जाने का निर्णय लिया गया ।मौके पर-राम लखन प्रसाद ,राजेंद्र पांडे ,अजय सिंह ,भोला मेहता, सुरेन्द्र सिंह, बैजनाथ पांडेय,सुरजीत दुबे, सुशील दुबे ,लखन राम ,भरत बैठा सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।
विज्ञापन

