गढ़वा – संगठन की मजबूती के लिए बसपा की बैठक संपन्न

विवेक चौबे

बरडीहा(गढ़वा) :-  प्रखंड के उच्च विद्यालय के मैदान परिसर में सोमवार को बहुजन समाज पार्टी का बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता-अजय चौधरी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रत्याशी-राजन मेहता थे। राजन मेहता के साथ पार्टी के सहयोगी कार्यकर्ता-धर्मेंद्र ठाकुर भी उपस्थित थे। पूर्व प्रत्याशी-राजन मेहता ने उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुजन का अर्थ किसी जाति सम्प्रदाय से नहीं है,बल्कि बहुजन का शाब्दिक अर्थ है, बहु+जन।

बहुजन का शाब्दिक अर्थ है, बहु+जन

इस शाब्दिक अर्थ से प्रमाणित होता है, कि असंख्य लोगों का जमावड़ा। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती काफी जोर-शोर से मजबूत हो,जिससे कि आगामी विधानसभा का चुनाव विश्रामपुर में अच्छा परिणाम मिल सके।  उक्त बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन की मजबूती प्रदान करने हेतु जोन स्तरीय डालटनगंज टाउन हॉल में दिनांक-01/07/2019 को भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर बैठक की गई।  साथ ही प्रखंड स्तरीय कमिटी भी गठित की गई।

गठित कमिटी के प्रखंड अध्यक्ष-दिनेश राम,उपाध्यक्ष-बिरजू रजवार,सचिव-दिनेश राम(सेमरी),कोषाध्यक्ष-सुमंत पासवान,महासचिव-अखलेश प्रजापति सहित अन्य सदस्यों की नियुक्ति उपस्थित लोगों के सर्वसम्मति से की गई। मौके पर-कांडी प्रखंड अध्यक्ष-श्रवण पासवान,उपाध्यक्ष-राजन राम,महासचिव-बब्लू खलीफा,नरेश मेहता,संत कुमार मेहता,लवकेश राम,अमित कुमार,मुन्ना राम,विक्की कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

       विज्ञापन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *