वाददाता – विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा) : थाना क्षेत्र के कांडी निवासी-राम बृक्ष चंद्रवंसी के दामाद 40 वर्षीय राजन चंद्रवंसी की मौत कीटनाशक दवा पी लेने के कारण हो गयी।घटना शुक्रवार दिन की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजन किसी बात को लेकर तनाव में रहने के कारण कीटनाशक दवा पी लिया।गंभीर अवस्था में 108 एम्बुलेंस से ईलाज के लिए गढवा ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही मौत हो गयी।मृतक रोहतास जिले के नौहट्टा का रहने वाला था ।लेकिन पिछले कुछ दिनों से कांडी में रहकर घूम-घूम कर समानों का सप्लाई करता था।जानकारी के अनुसार उसका व उसकी पत्नी-उषा देवी के बीच किसी बात को लेकर तनाव चल रहा था।मृतक का गढ़वा में पोस्टमार्टम किया गया।