धीरज कुमार झा
पटना :- अथमलगोला, करजान, गांव के ग्रामीणों ने दस दिनों तक चलने वाली माँ शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन किया है, जिसमें 1001 महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर पैदल पथ यात्रा किया, इस कलश यात्रा में ढोल-बाजे नगारों के साथ करजान व तीन पाई गांव के समस्त ग्रामीण शामिल हुए।
इस आयोजन में “The pioneer competitive classes, के प्रबंधक, अजितेश कुमार,के सौजन्य से शरबत नींबू पानी की व्यवस्था की ही थी, जिसे अध्यापक, राहुल कुमार, अंजनी कुमार, व समस्त छात्रओं ने मिलकर वितरण किया, जिसका श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद लिया।
विज्ञापन