मुंगेर : तारापुर के विधायक मेवालाल चौधरी और पूर्व विधायक नीता चौधरी गैस सिलेंडर फटने से झुलस गई है। वही नीता चौधरी की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि तारापुर थाना क्षेत्र के कमर गंज अपने आवास वर्तमान तारापुर जदयू विधायक मेवालाल चैधरी और उनकी पत्नी नीता चौधरी पूर्व विधायक घर मे आराम कर रही थी। देर रात करीब 11:30 बजे घर में गैस का रिसाव होने से गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो किया है। जिसमें नीता चौधरी को बचाने के दौरान पति मेवालाल चौधरी भी बुरी तरह झुलस गए है।
वही घटना के बाद भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने दोनों को पटना रेफर कर दिया है।