मोदी लहर में महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद चुनी गई नवनीत रवि राणा, दक्षिण भारत के अभिनेत्री है नवनीत

मोदी लहर के बावजूद महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद चुनी गई नवनीत राणा चर्चा के केंद्र बिंदु में है। पूर्व विधायक रवि राणा के साथ विवाह बंधन में बंधने के बाद नवनीत राजनीति में आयी।

नवनीत राणा की पूरी पड़ताल…..

नवनीत का जन्म 3 जनवरी, 1986 को मुंबई में हुआ था। नवनीत ने ज्यादातर तेलुगु फिल्मों में काम किया।

  • नवनीत के माता-पिता पंजाबी मूल के हैं।
  • उनके पिता आर्मी में अफसर थे। 12वीं पास करने के बाद नवनीत ने पढ़ाई छोड़ एक मॉडल के तौर पर काम करना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने 6 म्यूजिक एल्बम में काम किया।
  • नवनीत ने कन्नड़ फिल्म ‘दर्शन’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की। इसके अलावा, नवनीत ने तेलुगु फिल्म सीनू, वसंथी और लक्ष्मी में भी एक्टिंग की।
  • 2005 में तेलुगु फिल्म चेतना, जग्पथी, गुड बॉय और 2008 में भूमा में भी उन्होंने बतौर एक्ट्रेस काम किया। वो रियलिटी शो हुम्मा-हुम्मा में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं।
  • नवनीत ने मलयालम फिल्म ‘लव इन सिंगापुर’ के अलावा पंजाबी फिल्म ‘लड़ गए पेंच’ में भी काम किया है।
  • योगा में विशेष रूची रखने वाली नवनीत कौर राणा का बाबा रामदेव के साथ जुड़ाव बेहद खास है। नवनीत बाबा की बड़ी प्रशंसक होने के साथ ही उनको अपने पिता के समान मानती हैं।
  • नवनीत की अपने पति रवि राणा से एक योगा कैंप में मुलाकात हुई थी। जिसके बाद इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए दोनों ने बाबा रामदेव से परमिशन ली थी।

सामूहिक विवाह समारोह में की शादी

  • नवनीत कौर ने रवि राणा से एक सामूहिक विवाह समारोह में शादी की। 2 फरवरी 2011 को हुए इस विवाह समारोह में कुल 3162 जोड़ों की शादी हुई थी।
  • जिसमें 2443 हिन्दू, 739 बुद्ध, 150 मुस्लिम, 15 क्रिस्चियन और 13 दृष्टिहीन जोड़े शामिल थे।
  • एमएलए की शादी होने के कारण इस समारोह में काफी नामचीन हस्तियों ने भी शिरकत की थी।
  • जिनमें उस वक्त के महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण, योग गुरु बाबा रामदेव, सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के अलावा विवेक ओबेरॉय भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *