बांका:- डीएलएड परीक्षा 2017-2019 में “शिव शुभद्रा पब्लिक स्कूल सह माॅडर्न आवासीय विद्यालय रजौन के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने मारी बाजी.

अमित कुमार झा, बांका

रजौन:- जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत “शिव शुभद्रा पब्लिक स्कूल सह माॅडर्न आवासीय विद्यालय” रजौन के तमाम 11 शिक्षक व शिक्षिकाओं ने डीएलएड परीक्षा 2017-2019 में बेहतरीन माॅर्क्स लाकर विधालय स्तर, जिला स्तर से लेकर राजधानी पटना तक नाम रौशन किया हैं. डीएलएड परीक्षा में देशभर में सबसे ज्यादा बिहार से 02 लाख 60 हजार 954 शिक्षक शामिल हुए थे. डीएलएड परीक्षा में शिक्षकों का रिजल्ट शिक्षिकाओं से बेहतर हैं. परीक्षा में कुल देश भर से 05 लाख 01 हजार 989 शिक्षक शामिल हुए थे जिसमें 04 लाख 13 हजार 558 शिक्षक उत्तीर्ण हुए.

वहीं दूसरी ओर कुल 06 लाख 81 हजार 598 शिक्षिकाएं शामिल हुई थी जिसमें 05 लाख 44 हजार 931 शिक्षिकाओं को सफलता मिली हैं. इसके अलावा 27 ट्रांसजेंडर शामिल हुई थी जिसमें 24 ट्रांसजेंडर को सफलता मिली हैं.

निजी स्कूल के शिक्षक सबसे ज्यादा :-

बिहार के सरकारी स्कूलों के 44 हजार 594 शिक्षक परीक्षा में शामिल हुए थे जबकि एडेड स्कूलों के 12 हजार 480 और निजी विधालय के 02 लाख 06 हजार 38 शिक्षक परीक्षा में शामिल हुए थे. बिहार में कुल स्टडी सेंटर 1442 बनाये गये थे.

ठीक इसी क्रम में रजौन प्रखंड के बहुचर्चित विधालय शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल सह माॅडर्न आवासीय विद्यालय के तमाम शिक्षक ने अपना बेहतरीन व सर्वोत्तम परिणाम हासिल किये हैं.

परिणाम की सूची इस प्रकार हैं.

(1)- हेमकांत कुमार झा – 73%
(2)- प्रीती कुमारी – 73%
(3)- स्वाति सुमन – 73%
(4)- कौशल किशोर पाण्डेय- 72%
(5)- रूपम कुमारी- 72%
(6)- बिरेंद्र कुमार – 70%
(7)- स्वाति कुमारी- 70%
(8)- अभिषेक कुमार- 69%
(9)- ललिता कुमारी- 69%
(10)- जया कुमारी- 67%
(11)- श्रुति कुमारी उर्फ सरस्वती कुमारी – 64%

शिक्षा महकमा NIOS के अध्यक्ष सीबी शर्मा से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएलएड परीक्षा में जो शिक्षक व शिक्षिकाएं उत्तीर्ण नहीं हो पाये हैं उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा देने का मौका दिया जायेगा. जल्द ही तारीख घोषित कर दी जायेगी. जो शिक्षक उत्तीर्ण हो गये , अब वे प्रशिक्षित कहलायेंगें.

इस बावत शिव शुभद्रा पब्लिक स्कूल सह माॅडर्न आवासीय विद्यालय रजौन के सीनियर विज्ञान शिक्षक हेमकांत झा सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं ने खुली शब्दों में बताया कि विगत काफी वर्षों से हम सभी शिव शुभद्रा पब्लिक स्कूल सह माॅडर्न आवासीय विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *