मतगणना के बाद सरकार की स्थिति साफ़ हो चुकि है। नरेन्द्र मोदी देश के अगले प्रधान मंत्री बनेंगे। केंद्र में दुबारा इतनी बड़ी विक्ट्री के साथ सरकार बनाकर मोदी ने इतिहास रच दिया है। बीजेपी को देश के सभी क्षेत्रों से जमकर समर्थन मिला।
एक ओर जहाँ पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने ममता के गढ़ में सेंधमारी की वही पिछले विधान सभा में कई राज्यों में विश्वास खो चुकि भाजपा ने पुनः वहां एकाधिकार स्थापित कर लिया। दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, बिहार, यूपी समेत कई राज्यों में उम्मीद से ज्यादा सफलता हासिल की।
एक तरह से देखा जाये तो इस बार कांग्रेस के सभी दिग्गज / राजा / महाराजा चुनाव हार गए। पुश्तैनी सीटें जो राजतन्त्र की तरह कांग्रेस में चली आ रही थी उन सब सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा।
नरेन्द्र मोदी अपनी वाराणसी सीट से भी बहुत बड़े अंतर से चुनाव जीत गए। कुल मिलाकर देश की जनता ने पुनः बीजेपी को जनादेश दे दिया है। देखना यह है कि मोदी -2 के शासन में जनता और कितना लाभान्वित होती है।