बडबोलापन कभी कभी शर्मिंदगी झेलने को भी मजबूर कर सकती है और इसका अंदाजा किसी को नहीं होता है। अभी पिछले दिनों एक टीवी चैनल को इंटरव्यू के दौरान भगवान को भी चलेंज करने वाले भोजपुरी फिल्म के अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ हार के कगार पर पहुँच गए हैं।
आजमगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बहुत ही हलके में लेते हुए उन्होंने कहा था कि कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ है जो निरहुआ को हरा दे। उन्होंने उतेजना में एक कवि की पंक्ति को दोहराते हुए यह भी कह दिया था कि अगर सच्चे मन से कार्य किया जाये तो मै भगवान लिखा भी मिटा सकता हूँ।
बताते चले की ताजे आंकड़ो के मुताबिक निरहुआ आजमगढ़ से सपा के अखिलेश यादव से 58861 मतों से पीछे चल रहे हैं।
“कोई माई के लाल हमको नहीं हरा सकता” बोलने वाले बीजेपी के निरहुआ समाजवादी पार्टी के अखिलेश से पचपन हजार से भी ज्यादा वोटों से पीछे
