पटना : राजापुर मैनपुरा इलाका आज सुबह गोलियों की आवाज़ से गूंज उठा। बाइक सवार अपराधियों ने संतोष उर्फ संजीव सिंह पर फायरिंग करते भाग निकले। लहूलुहान हालत में संतोष को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी । घटना से इलाके में तनाव व्याप्त है।
सिटी एसपी राजीव मिश्र कई थानों की पुलिस व स्टेट रैफ के साथ इलाके में कैंप कर रहे हैं। घटना उस वक्त हुई, जब वह घर से थोड़ी दूर नुक्कड़ पर बैठकर दोस्तों से गप्पेबाजी कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार दो अपराधी वहां पहुंचे। उन्हें देखकर संतोष ने भागने की कोशिश की, तभी अपराधी अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने संतोष को घायल अवस्था में पीएमसीएच भेजा। पुलिस के आला अफसरों ने बताया कि संतोष का आपराधिक इतिहास रहा है। वह कई संगीन मामलों में जेल जा चुका है। अपराधियों की शिनाख्त हो चुकी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
मैनपुरा गोलियों की आवाज़ से गूंज उठा
