रवि सिन्‍हा को मिला दादा साहेब फाल्‍के फिल्‍म फाउंडेशन अवार्ड

फिल्म डेस्क

भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के चर्चित निर्देशक रवि सिन्‍हा को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दादा साहेब फाल्‍के फिल्‍म फाउंडेशन 2019 से सम्‍मानित किया गया है। उनको यह अवार्ड फिल्‍म निर्माण के क्षेत्र में उनके विशिष्‍ट योगदान के लिए दिया गया। दादा साहेब फाल्‍के फिल्‍म फाउंडेशन 2019 सम्‍मान से सम्‍मानित होकर रवि सिन्‍हा ने अपनी खुशी का इजहार किया और कहा कि मैंने ये कभी सोचा नहीं था कि मुझे यह अवार्ड मिलेगा। लेकिन इस अवार्ड को पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस अवार्ड के लिए मैं इसके आयोजक और ज्‍यूरी मेंबर्स का शुक्रगुजार हूं, जो उन्‍होंने मुझे इस सम्‍मान का हकदार समझा।आपको बता दें कि रवि सिन्‍हा की पहचान भोजपुरी फिल्‍म उद्योग में एक ऐसे निर्देशक की है, जो अपने वीजन और कंसेप्‍ट से समझौता नहीं करते हैं। वे अपने तरीके से पूरी रचनात्‍मकता के साथ फिल्‍म बनाते हैं। इस वजह से उनकी फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर खूब चलती भी हैं और दर्शकों को उनकी फिल्‍मों का इंतजार भी बेसब्री से रहता है। रवि सिन्‍हा ने ‘क्रोध’, ‘मुन्‍ना मवाली’ जैसी सुपर हिट फिल्‍में दी हैं। तो अभी उनकी तीन फिल्‍में हथकड़ी – 2, टाइगर अभी जिंदा है और शक्ति भी बनकर तैयार हैं, जो जल्‍द ही रिलीज होने वाली हैं। फिलहाल रवि सिन्‍हा इन फिल्‍मों की रिलीज की तैयारी में लगे हैं। रवि सिन्‍हा का मानना है कि अच्‍छी फिल्‍में और रोचक कहानी ही बॉक्‍स ऑफिस पर सफलता की गाइरंटी है, जो उनकी प्राथमिकता होती है। वे फिल्‍म मेकिंग को इंजॉय करते हैं और उनकी कोशिश होती है कि फिल्‍म दर्शकों को सिनेमाघरों में बांधे रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *