बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर में जन्मे तथा छपरा में पले बढ़े व शिक्षा ग्रहण करने वाले राजेंद्र हिंदी भोजपुरी और मैथिली फिल्मों के चरित्र कलाकार है। राजेन्द्र कर्ण ने बी एस सी-जगदम कॉलेज छपरा सेकी है।
अभिनय की शुरुआत बिहार सरकार, प्रौढ़ शिक्षा के लिए फ़िल्म बनी थी गृहलक्ष्मी जिसमे मुख्य अभिनेता थे। एस आई ई टी की टेलीफिल्म ‘शक’ प्रोड्यूसर क़ासिम खुर्शीद व विजय खरे जी गुरु की तरह प्यार दिए। उनके भोजपुरी. फ़िल्म जुग जुग जियो मोरे लाल, किरणकान्त वर्मा जी की फ़िल्म हक़ के लड़ाई में भी अभिनय किया। ये करीब 1989 – 1990 की बात है।
उसके बाद,हिंदी फिल्म राइफल गंज,आश्रमकाण्ड,अपहरण उद्योग, एक मैथिली फ़िल्म “प्रेमक बसात” मे भी नजर आए।
अभी कुछ फ़िल्म बनकर तैयार है पिरितिया काहे लागौलु तू निर्देशक मिथिलेश अविनाश की। अब कुछ ए ग्रेड की बॉलीवुड फिल्म साइन किये हैं जिसकी शूट जून में स्टार्ट होगी।
इनका मानना है कि इंसान अपने अंदर के इंसानियत को ज़िंदा रखकर मेहनत करे सफलता कदम छुएगी।