मुंगेर – सरकारी आदेश की धज्जियाँ उड़ाते और बच्चों के साथ खिलवाड़ करते स्कूल, मामला मुंगेर के हवेली खड़गपुर का

मुगेर से विवेक कुमार यादव की रिपोर्ट

भीषण गर्मी को देखते हुए विभिन्न जिलों में आदेश के बावजूद भी स्कूल खुले होने की शिकायतें लगातार आ रही हैं। गौरतलब है कि क्षेत्रिय शिक्षा उपनिदेशक मुंगेर प्रमंडल मुंगेर कार्यालय आदेश ज्ञापांक 578 दिनांक 08/05/ 19 एवं न्यायालय समाहर्ता मुंगेर ज्ञापांक 775 विधि दिनांक 09/05/19 के आलोक में विद्यालय बंद रखने का आदेश दिया गया। परन्तु हवेली खड़गपुर के कुछ विद्यालय इस आदेश की धज्जियाँ उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

आयुक्त, मुंगेर प्रमंडल मुंगेर का ध्यान आकर्षित करते हुए स्थानीय नागरिकों के अनुसार उक्त आदेश में कहा गया था कि भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति को देखते हुए छात्र हित में दिनांक 11/05/19 से कक्षा 1 से 8 वर्ग सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालय में शैक्षणिक कार्य बंद कर दिया जाए। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है यहां तक की ड्रेस कोड के बिना बच्चों को बुलाया जाता है, और बगैर सूचना का गेट बंद करके पढ़ाया लिखाया जाता है अभी तक उक्त आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है।

लोगों का कहना है कि सीनियर स्टूडेंट के नाम पर जूनियर बच्चों को परेशान किया जा रहा है, जो कि अनुचित है। कहीं कोई भी भीषण गर्मी लू का शिकार बच्चे हो जाएंगे तो सरकार की बदनामी होगी। इस पर औचक निरीक्षण कर कठोर कार्रवाई चाहिए। खुले विद्यालयों के बारे में बताया गया कि स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल, हवेली खड़कपुर, के एम एकेडमी विद्यालय, पुरानी चौक हवेली खड़गपुर एवं सिटी प्राइड, हवेली खड़गपुर प्रमुख है हमारे संवाददाता ने जब इन विद्यालयों में अन्दर जाना चाहा तो स्कूल प्रशासन ने उन्हें जाने और तस्वीर लेने से मन कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *