पटना : बिहार के सीएम जीतन राम मांझी ने बीती रात से बागी तेवर अपना लिया है। वे खुलकर जेडीयू आलाकमान के खिलाफ आते दिख रहे हैं। मांझी ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव की ओर से सात फरवरी को बुलाई गई जेडीयू विधायक दल की बैठक को ‘अनाधिकृत’ बताते हुए कहा है कि विधायक दल की बैठक बुलाने का अधिकार विधायक दल के नेता (मुख्यमंत्री) को है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके इस्तीफे की खबर बेबुनियाद है, जिसका वह खंडन करते हैं। सूत्रों के अनुसार मांझी आगामी सात फरवरी को आयोजित जेडीयू विधायक दल की बैठक में भाग नहीं लेंगे। मांझी के खास सहयोगी शकुनि चौधरी ने मांझी का समर्थन किया है । अटकल लगाई जा रही है कि मांझी विधानसभा भंग कर सकते हैं और विधानसभा चुनाव तक केयरटेकर मुख्यमंत्री के रूप में भी काम कर सकते हैं।
सात फरवरी को आयोजित जेडीयू विधायक दल की बैठक ‘अनाधिकृत’ है -सीएम

