बिहार सरकार लाख दावे कर लें लेकिन हकीकत यही है कि राजधानी पटना में लोगों के जान की परवाह नहीं है। यहां कोई महफूज नहीं हैं। घटना पटना के कृष्णापुरी थाना की है, जहां 29 जनवरी, 2015 को आकाश (16 वर्ष) नाम के लड़के पर उसके पुराने दोस्तों के साथ कुछ अज्ञात तत्वों ने जानलेवा हमला किया। हमले की गंभीरता को इसी बात से लगाया जा सकता है कि हमले के बाद घायल आकाश को तुरंत आईसीयू में भर्ती करना पड़ा और वह तभी से जिंदगी एवं मौत से जूझ रहा है। अब तक आकाश के मस्तिष्क का एक आपरेशन हुआ है जबकि एक और होना बाकी है। आकाश के पिता के अनुसार आकाश 29 जनवरी को शाम के 6 बजे कुछ समान लेने अपने घर से बाहर निकला तभी अकेला देख कई दिनों से घात लगाए उसके पुराने दोस्तों ने उस पर जानलेवा हमला किया। घटना के बाद भी घटनास्थल पर अपराधी बेखौफ होकर आधे घंटे तक बैठे रहे। आकाश के पिता के अनुसार अमृत , आशीष, संचित ये तीनों लड़के आकाश के साथ दसवीं में पढ़ चुके हैं और आपसी झगड़े को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया है साथ ही उन्हों बताया कि काफी समय से आकाश को मोबाइल पर एसएमएस व फोन करके गाली-गलौज व धमकाया जा रहा था। लेकिन डर की वजह से आकाश ने अब तक अपने परिवार वालों को धमकाने की बात नहीं बताया था।