2015 वर्ल्ड कप टीम में किस्मत ने साथ दिया तो युवराज टीम में शामिल हो सकते हैं।

yuvraj_singh-325_0930131231582015 वर्ल्ड कप टीम में किस्मत ने साथ दिया तो बीसीसीआई से नजरअंदाज किये गए क्रिकेटर युवराज सिंह फिर से शामिल किये जा सकते हैं। अगर टीम के कुछ खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट में पास नहीं होते हैं तो युवराज को टीम में शामिल होने का मौका मिल सकता है। हो सकता है कि इस स्थिति में चयनकर्ताओं के सामने युवराज को टीम में शामिल करने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाएगा।भारतीय क्रिकेट टीम चार क्रिकेटर रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार का फिटनेस संदिग्ध है। इन्हें 7 फरवरी को फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी है। इस दिन चारों का फिटनेस टेस्ट होना है। माना जा रहा है कि इनमें से अगर कोई भी बल्लेबाज फिटनेस टेस्ट में पास नहीं होता है तो युवराज को खेलने का मौका मिल सकता है। क्योंकि युवराज अब भी टीम में शामिल होने का माद्दा रखते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *