पत्रकार कुमार अभिमन्यु सिंह बने निर्विरोध नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अनुमंडल अध्यक्ष

पत्रकार कानून लागू करने और पत्रकार पर किसी भी प्रकार का हमला अथवा गलत व्यवहार को लेकर एनजेए आंदोलन करने को है तैयार :- सी.के.झा

 

मधेपुरा जिलान्तर्गत उदाकिशुनगंज अनुमंडल के रजिस्ट्री आफिस में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 05 मई रविवार को 2 बजे दिन में अनुमंडल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।

आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष सी.के.झा, प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंज बिहारी शास्त्री, कोशी प्रमंडलीय संयोजक धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, मधेपुरा जिलाध्यक्ष सिकन्दर सुमन के पहुंचने पर पर दर्जनों पत्रकारों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पूर्व से आहुत एनजेए संघ की बैठक की अध्यक्षता एनजेए के मधेपुरा जिलाध्यक्ष सिकन्दर सुमन ने किया। इस बैठक में पूर्व के अनुमंडल कमिटी के गठन पर विचार विमर्श और कुछ पद पर पुनर्विचार करते हुए सर्वसम्मति से चयन किया गया।

कुमार अभिमन्यु को निर्विरोध अनुमंडल अध्यक्ष मनोनीत किया गया

सम्मेलन में सर्वसम्मति से पत्रकार कुमार अभिमन्यु को निर्विरोध अनुमंडल अध्यक्ष मनोनीत किया गया  जिनका प्रस्तावक विनोद विनीत रहे। साथ ही अनुमंडल उपाध्यक्ष रमन रत्न,एवं कन्हैया महाराज, महासचिव वसीम अख्तर, सचिव प्रदीप आर्या, मीडिया प्रभारी विनोद कुमार विनीत को सर्वसम्मति से चुना गया शेष संयुक्त सचिव राहुल कुमार यादव एवं कोषाध्यक्ष रजनीकांत ठाकुर पुर्ववत अपने पद पर बने रहे।

 अभिषेक आचार्य, राजीव रंजन गांधी ,नीरज झा ,पिंटू कुमार , विकास कुमार सहित कुल 9 लोगों को अनुमंडल कार्यकारणी कमिटी सदस्य के लिए चयन किया गया। मौके पर वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सी.के.झा (चन्दन कुमार झा) ने कहा कि जल्द हीं जिला में भी जिला स्तरीय संगठन विस्तार किया जाएगा जो कि बैठक 16 जून को करने को निर्धारित हुई है।

 सुरक्षा कानून को लेकर एक बड़े आंदोलन अथवा जागरूकता चलाने की

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में अगर चाटुकारिता नहीं होगी तो हमारा कभी कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। पत्रकारों पर आये दिन हो रहे अत्याचार को देखते हुए पुरे सुबे में संगठन का विस्तार तेजी से किया जा रहा है। संगठन विस्तार का मुख्य उद्देश्य पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर एक बड़े आंदोलन अथवा जागरूकता चलाने की है। श्री झा ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रखंड स्तर पर त्रैमासिक बैठक किया जाएगा एवं पत्रकार के लिए अनुमंडल स्तर पर एक सहयोग कोष होगा जिसमें पत्रकार स्वेच्छा से तय राशि जमा करेंगे और किसी भी प्रकार का पत्रकार पर आपत्ति-विपत्ति आने पर इसका उपयोग सर्वसम्मति से किया जाएगा।

श्री झा ने कहा कि पत्रकार साथी जिन सदस्यों को संगठन का परिचय पत्र चाहिए उनके लिए आफ लाइन और आनलाइन दोनों तरह से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसमें आधार कार्ड,अपना बायोडाटा,तीन पासपोर्ट साइज फोटो और अपने बैनर से संबंधित कार्य का प्रमाण (यथा अपना परिचय पत्र,अपने नाम से लगे न्यूज़ ,किसी भी तरह का प्राधिकार पत्र अथवा अपने बैनर के जिला ब्यूरो से लेटर हेड पर लिखा हुआ प्रमाणित पत्र) जमा अपने जिलाध्यक्ष के पास नियमानुसार कर सकते हैं और संघ का परिचय पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंजबिहारी शास्त्री ने कहा कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल स्तर पर जब से संगठन विस्तार हुआ है संघ को मजबूती मिली है ,आज और भी मजबूत हुआ है। अब यहाँ के पत्रकार भाइयों को किसी से डरने कि जरूरत नहीं है। अब हमलोग नहीं सहेंगे किसी का अत्याचार मिलकर करेंगे मुकाबला। पीड़ित पत्रकारों को एनजेए दिलाऐगी न्याय।

एनजेए का सदस्यता अभियान

कोशी प्रमंडलीय संयोजक धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने संगठन के सभी साथी को एनजेए का सदस्यता अभियान जो चलाए जाने और इसमें नये सदस्यों को जोड़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जितने लोग हमारे संगठन से जुड़ेंगे हमारी संगठन को उतनी हीं मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि अनुमंडल में कुमार अभिमन्यु सिंह और विनोद विनीत के आने से संगठन अनुमंडल स्तर पर और भी मजबूत हुआ है। श्री मिश्रा ने कहा कि हम प्रयासरत हैं कि कोशी कमिश्नरी लेवल को मजबूती प्रदान की जाय जिसके लिए दिन रात लगे हैं हमें अपने कार्य में सफलता जल्द मिलेगी।

साथ ही जिलाध्यक्ष सिकंदर सुमन ने कहा कि हमें अपनी पत्रकारिता को निष्पक्षता से आधुनिकता के नए आयाम तक ले जाना है। हमारे संगठन के किसी भी पत्रकार मित्र पर हुए अत्याचार के विरोध में सहयोग के लिए हम और हमारी संगठन जबाव देने को अनवरत तैयार हैं। हम अपने साथियों को भरोसा दिलाते हैं कि हम आपके चौबीस घंटे साथ हैं। साथी अपनी ओर से पहली गलती ना करें और आगे वाले यदि गलत करने पर मजबूर करे तो उसका जबाव भी देना ना भूलें ।

कुमार अभिमन्यु अपना कार्य ईमानदारी और निष्ठा से करेगे

बैठक में कुमार अभिमन्यु ने कहा कि संगठन के सदस्य अनुमंडल अध्यक्ष का भार जो हमें चयन करते हुए दिया है, हम बखूबी इसे निभाएंगे । अध्यक्ष पद पर चयन किये जाने को लेकर संगठन सहित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए इसे सहर्ष स्वीकार करते हुए संगठन के प्रति ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने पर बल दिया।

 हम इसी माह में अपने आवास पर हमारी पहली अनुमंडल स्तरीय बैठक करेंगे, जिसमें अनुमंडल के सभी एनजेए के सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। बैठक में पत्रकारों पर हो रहे हमले और एनजेए के 20 सुत्रीय मांगों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
सम्मेलन में अनुमंडल क्षेत्र के वरीय पत्रकार दिलीप कुमार दीप, रजनीकांत ठाकुर, विनोद विनीत, प्रदीप आर्य,अभिषेक आचार्या, रमण रत्न, कन्हैया महाराज,नीरज झा,राजीव रंजन गांधी, विकास कुमार, राहुल कुमार एवं हाकर में पंकज कुमार, जितेंद्र कुमार सहित दर्जनों सदस्य मौजुद थे।

 

विज्ञापन

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *