जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु निकाला कैण्डल मार्च

आज पटना सिटी में नक्सलियों द्वारा हमले में वीरगति को प्राप्त भारत माता के 16 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु कैण्डल मार्च  महाकाल युवा संगठन द्वारा निकाला गया । यह मार्च हाजिगंज पेट्रोल पंप से अशोक राजपथ होते हुए शहीद भगत सिंह चौक युवाओं के साथ पहुचा॥ इसमें मुख्य रूप से आलोक चोपडा, कनहाई पटेल, हरिओम दिनकर, संजय कुमार, नवनीत सिंह, कीर्ति यादव, राजेश केशरी एवम संजय कृष्णबल्लभ इत्यादि समाजसेवी शामिल हुए। सभी ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त किया॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *