बिहार के पूर्णिया में जमीनी विवाद को लेकर लूटपाट, गोली कांड और हत्या जैसी घटना शहर वाशियो से लेकर पुलिस तक के लिए आम बात बन चुका है। जिसे आज शहर के बाड़ीहाट इलाके में दोहराया गया। घटना सुशासन बाबू के पार्टी दल के सासंद संतोष कुशवाहा के रिश्तेदार से जुड़ा होने से यह घटना हाई प्रोफाइल के रूप में शहरवासी और पुलिस देख रही है।
घटना को लेकर बता जाता है कि घटना सांसद के मामा के घर की जमीन पे वर्षो से विवाद चल रहा था । जिसको लेकर बार बार घर खाली करने के लिए दूसरे पक्ष की और से दबाव दिया जा रहा था। जिसके चलते आज कुशवाह के मामा के घर में लूटपाट और गोली कांड को अपराधियो ने अंजाम दिया जिसमें सांसद के बारे भाई शंकर कुशवाह वाल वाल बच गए।
वही भीड़ जमा होता देख अपराधीयो के भागने क्रम में लोगो ने तीन अपराधी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जहाँ पब्लिक की मार से घयल अपराधियो का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। हलाकि इस घटना को लेकर पुलिस भी सवालों के घेरे में है। पुलिस का दावा है की अपराधियो को बक्सा नही जाएगा । वही पुलिस की लेट लिफ़ाति कार्य पर डीएसपी ने कहा है की दोषी पुलिस कर्मियों पर कारवाई की जाएगी ।