बिहटा खगौल मुख्य मार्ग जाम

jaam

दानापुर : बिहटा खगौल मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह को नेउरा गंज पर के किसानो ने खाद की आपूर्ति को लेकर बबाल काटा | साथ ही मुख्य मार्ग को भी जाम केर दिया जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी का सामान करना पड़ा | लोगों का कहना है की ४०० बोरे खाद की जरुरत है पर सर्कार के तरफ से सिर्फ १०० बोरे ही मुह्यिया कराया गया है | पैक्स प्रबंधक उदय शंकर प्रसाद ने भी इस बात की पुष्टि की है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *