सारण-उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहरौली नदी पर के स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान

हरि किशोर सिंह  की रिपोर्ट सारण से  प्रधानाध्यापक नागेन्द्र कुमार मांझी के नेतृत्व में निकाली गई मतदाताओं जागरूकता अभियान के दौरान प्रधानाध्यापक नागेन्द्र कुमार ने कहा कि महिला सुरक्षा और बेटियों की सुनहरा भविष्य के लिए मतदान करना जरूरी

मशरक (सारण) लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने को ले उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहरौली नदी पर के स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

महिला सुरक्षा और बेटियों की सुनहरा भविष्य के लिए मतदान

इसके तहत मंगलवार को उ.म.वि . बहरौली नदी पर के प्रधानाध्यापक नागेन्द्र कुमार मांझी के नेतृत्व में निकाली गई साईकिल रैली के द्वारा मतदाताओं जागरूकता अभियान के दौरान प्रधानाध्यापक नागेन्द्र कुमार मांझी ने कहा कि महिला सुरक्षा और बेटियों की सुनहरा भविष्य के लिए मतदान करना जरूरी है, तभी हमलोग अपना अधिकार प्राप्त कर सकते हैं, सभी से 12 मई को आवश्यक रुप से वोट देने का आग्रह किया कि बच्चे अपने माता-पिता व असहाय लोगों को वोट के लिए प्रेरित करें, वहीं सहायक शिक्षक अभय कुमार पाण्डेय,मनोज कुमार पाण्डेय ,ललन प्रसाद, डाक्टर पुरुषोत्तम जी ने कहा कि इससे जहां एक ओर देश में लोकतंत्र मजबूत होगा।

आम लोगों को पहले मतदान फिर जलपान

देश के भविष्य को बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी। इस दौरान आम लोगों को पहले मतदान फिर जलपान, वोट डालने जाना है। अपना फर्ज निभाना है, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो जैसे नारे लगाए जा रहे थे। विभिन्न स्लोगन द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। विद्यालय परिसर से निकला जागरूकता रैली गांवो का भ्रमण करते हुए पुन: विद्यालय परिसर पहुचा और साइकिल रैली में भाग लिए छात्र एवं छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने में सफल भूमिका निभाई है।

 

 

 

विज्ञापन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *