बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान अब आपको कॉमेडी करते नज़र आयेगे | खबर है की इरफ़ान फिल्म ‘हेराफेरी 3’ में काम कर सकते हैं | साल 2000 में प्रर्दशित प्रियर्दशन निर्देशित फिल्म ‘हेराफेरी’ में अक्षय कुमार सुनील शेट्टी और परेश रावल ने अपने जबदस्त हास्य अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था | बॉलीवुड फिल्मकार फिरोज नाडियाडवाला ‘हेराफेरी’ का तीसरा संस्करण बनाने जा रहे हैं |
‘हेराफेरी 3’ में अक्षय कुमार काम नही करेंगे, लेकिन सुनील शेट्टी और परेश रावल फिल्म का हिस्सा होंगे | फिल्म का निर्देशन नीरज वोरा करेंगे | नीरज वोरा को उम्मीद है कि इरफान खान फिल्म में एक अहम किरदार निभा सकते हैं. इसके लिए फिल्म कि कहानी अभी लिखी जा रही है | अगर इरफान इस फिल्म में आएंगे तो वह कॉमिक विलेन का रोल करेंगे |