धीरज कुमार झा,
बिहार -: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह बैकंठपुर विधायक माननीय मिथिलेश तिवारी के आहवान पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के राजग प्रत्याशी नित्यानंद राय के आवास पर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश प्रभारी सह राष्ट्रीय सचिव पंडित अंशु झा, जिला अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, जिला प्रभारी यशवन्त चौधरी, जिला प्रवक्ता राकेश झा, उजियारपुर लोकसभा प्रभारी पंडित उमेश झा, समेत संगठन के अन्य पदाधिकारीयों ने एक स्वर से राष्ट्रहित में भाजपा प्रत्याशी नित्यानंद राय को अपना समर्थन देने की घोषणा की।
नित्यानन्द राय को विजयी बनाने के लिए निवेदन किया
इसके बाद संघ की ओर से नित्यानंद राय के साथ सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के गंगसारा, तिसवारा, भगवतपुर, मोरवा विधानसभा क्षेत्र के हरिशंकरपुर मोहउद्दीनगर के चापर, मदौर और उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विकसपुर, पतैली आदि गांवो का दौरा कर सभी ब्राह्मणों से कमल निशान पर बटन दबाकर नित्यानन्द राय को विजयी बनाने के लिए निवेदन किया।
विज्ञापन