टेलर के चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

जामताड़ा :- (झारखंड )गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य पथ पर दीघारी बकतरफा मोड़ के समीप टेलर के चपेट में आने से तैतरीयटांड गांव निवासी चंदन रजवार 40 वर्ष की मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।घटना शुक्रवार की सुबह करीब 7:00 बजे की है । घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गोविंदपुर मुख्य मार्ग कोबांस लगाकर आवागमन बाधित कर दी करीब 4 घंटे से सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप है ।दुर्घटना के बाद 14 चक्का ट्रेलर वाहन चालक चलती वाहन से कूद कर अपनी जान बचाने के लिए भाग निकला और गाड़ी छोड़ दी ।गाड़ी लुढ़कते लुढ़कते भूदेव दत्ता के घर में जा घुसा ।लेकिन तब तक गाड़ी की गति काफी कम हो चुकी थी और घर को कोई नुकसान नहीं हुआ, पर घर के बाहरी चबूतरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक चंद्र रजवार अपने घर तेतरिया गांव से धनबाद कार्य करने के लिए एक पिकअप वैन में सवार होकर जा रहा था ।इसी क्रम में बख्तरपा पर मोड़ के पास ड्राइवर ने पैसेंजर उठाने के लिए अचानक ब्रेक कर दी और पीछे से आ रही ट्रेलर ने पिक अप को धक्का मार दिया। इस धक्का में पिकअप वैन पर सवार चंद्र रजवार पिकअप वैन से सड़क पर गिर गया और पीछे से आ रही ट्रेलर उसके ऊपर चढ़ाकर पार कर दी।जिससे घटनास्थल पर ही अधेड़ की मौत हो गई। उनकी मृत्यु के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर बांस लगा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। घटनास्थल पर अंचलाधिकारी केदारनाथ सिंह ,प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वर यादव समेत अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क जाम हटाने हेतु आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *