राहुल गांधी ने किया पिछड़ी जाति का घोर अपमान : नन्द किशोर

पटना, 18 अप्रैल। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने कहा है कि कांग्रेस के मुखिया राहुल गांधी ने पिछड़ी जाति के लोगों के बारे में ओछी बात कहकर संपूर्ण पिछड़ी जाति का घोर अपमान किया है। इस वर्ग की जनता इस चुनाव में कांग्रेस का सफाया कर अपने अपमान का बदला लेकर बता देगी कि पिछड़ा वर्ग का कौन रहनुमा है और कौन विरोधी।
श्री यादव ने युवराज राहुल गांधी के बयान को घटिया मानसिकता वाला बताते हुए कहा कि क्या पिछड़ी जाति में जन्म लेना और पिछड़ी जाति का होना गुनाह है ? राहुल बतायें कि इस वर्ग के उन्नयन और आर्थिक रूप से समृद्ध करने के लिए कांग्रेस ने अब तक क्या किया ? पिछड़ा वर्ग से आने वाले विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय व्यक्तित्व भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बारे में राहुल गांधी ने ओछी बात कह कर देश के पिछड़े वर्ग के लोगों को अपमानित किया है।

राहुल गांधी बतायें कि जब पिछड़ा वर्ग के लोगों को उचित अधिकार देने के लिए राष्ट्रीय आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के उद्देष्य से 123वाँ संविधान संशोधन विधेयक संसद में पेश हुआ तो राज्य सभा में कांग्रेस ने क्यों विरोध किया ? क्या यह कांग्रेस का पिछड़ा वर्ग विरोधी मानसिकता का परिचायक नहीं है ? कितने दुर्भाग्य की बात है कि पिछड़े वर्ग की हकमारी करने वाले कांग्रेस पार्टी के नेता अब पिछड़े वर्ग के बारे में भी असंसदीय शब्दों का प्रयोग करने लगे हैं।
श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एन.डी.ए. की सरकार ने अपने पाँच वर्ष के कार्यकाल में पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए जितना किया, कांग्रेस ने अपने 55 वर्ष के शासन में नहीं किया। एन.डी.ए. की सरकार ने इस वर्ग के उत्थान के लिए बजटीय आवंटन में 41 प्रतिशत वृद्धि, इस वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क कोचिंग आय की पात्रता को 4.50 लाख से बढ़ाकर 6 लाख करना, गरीबों के अपने आवास के सपने को साकार करना, हर एक के विकास और हर एक के लिए बेहतर जीवन का संकल्प- क्या कांग्रेस ने कभी ऐसा किया या सोचा ? पिछड़ा वर्ग से आने वालों के बारे में घटिया शब्दों का प्रयोग कर राहुल गांधी ने इस वर्ग को ललकारा है, दुलत्ती मारी है, जिसका जवाब उन्हें इस चुनाव में मिल जायेगा, इसमें कोई संदेह नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *