न्यूयॉर्क : ऑनलाइन रिटेल शॉपिंग क्षेत्र की कंपनी ईबे अपनी वित्तीय इकाई पेपल के पुनर्गठन के लिए चालू तिमाही में 2400 कर्मचारियों की और वित्तीय क्षेत्र की अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी ने चार हजार कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना है। कैलिफोर्निया की कंपनी ईबे ने यह घोषणा करते हुए कहा है कि 2400 कर्मचारियों को हटाने की तैयारी की गयी है जो उसके कुल कर्मचारियों का सात प्रतिशत है। ईबे इन कर्मचारियों की छंटनी अपनी सभी इकाइयों में करेगी। ईबे ने कहा कि संगठनात्मक ढांचे को आसान बनाया जा रहा है ताकि कारोबार पर ध्यान केंद्र किया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह बाजार में प्रतिस्पर्धी और सफल बने रहें। अमेरिकन एक्सप्रेस ने कहा है कि उसने लागत कम करने के लिए 4000 कर्मचारियों की छंटनी की योजना बनाई है।
ईबे और अमेरिकन एक्सप्रेस में सात प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/2015/01/ebay-ameri.jpg)