पटना सिटी कंगन घाट पर गंगा तट की गयी सफाई

गंगा नदी को साफ़ रखने के उद्देश्य से सरकार के साथ साथ सामाजिक संगठन भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं | इसी क्रम में आज सेकुलर भारत के सदस्यों ने पटना सिटी कंगन घाट पर अभियान चलाया | सेकुलर भारत के सदस्यों ने कंगन घाट पर गंगा तट की सफाई की। संगठन के सदस्यों ने कहा कि इस सफाई का मुख्य उद्देश्य गंगा को साफ रखना |

 

सदस्यों ने कहा की महापर्व छठ के पूजन के बाद जो अवशेष लोग तटों पर अवशेष छोड़ देते हैं उसके लिए समाज में जागरूकता लाना भी इस सांकेतिक सफाई का उद्देश्य है |

इस सफाई मे नवनीत सिंह, विराट जसवाल , रेयांश चन्द्रवंशी , विवेक पटेल , राजेश केशरी , विशाल गुप्ता, आदर्श चंद्रा , मिक्की , पवन जायसवाल , ऐनी सिन्हा , राजश्री और अनेक लोग मौजूद थे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *