हरिओम सर्राफ, रक्सौल
रक्सौल शहर के चावल बाजार स्थित आकास कामर्स कंसेप्ट मे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। समारोह में मुख्य रूप से संस्था के शिक्षक आकास सर व द्रोणा एकेडमी के दुर्गेश सर ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2019 मे सफल छात्र व छात्राओं को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया.शिक्षा एक ऐसी शब्द है, जिसकी मनुष्य के जीवन में हर समय जरूरत होती है। उक्त बातें कामर्स कंसेप्ट के आकास सर ने समारोह को संबोधित करते हुए कही.प्रतिभा सम्मान समारोह में इंटर कामर्स में रक्सौल मौजे निवासी अशोक कुमार की पुत्री गरिमा कुमारी को बिहार मे पांचवा स्थान प्राप्त करने को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया .गरिमा ने कामर्स मे 93.20 प्रतिशत नंबर लाकर रक्सौल का नाम रौशन किया है.गरिमा कुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत व आकास सर को दिया है.साथ ही गरिमा ने कहा कि आगे चलकर बिजनेस मेनेजमेंट की पढाई करना चाहती है.उधर द्रोणा एकेडमी के दुर्गेश सर ने गरिमा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा बिहार इंटर मे सफल सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उनकी हौशला अफजाही की.इस दौरान अदिति,रौशनी ,विशाल ,सागर ,सुफिया ,अभय ,हैपी ,राहुल ,सोनल ,रोहित ,अमित ,आहिल साना ,साल्वी ,अनामिका ,आयुष सहित सभी छात्र व छात्राएं उपस्थित थे .