आरा से अजय दीप चौहान की रिपोर्ट…
बिहार में महिलाओं के सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़ा हो गया है। क्यों कि इसबार भोजपुर में बीएड की परीक्षा दे रहीं छात्राओं को जाँच के नाम पर बदसलूकी की गई है। छात्राओं ने आरा के जैन कॉलेज के प्रिंसिपल और उसके गार्ड पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने महिला थाना में मामला दर्ज कराया जिसमें लिखा है कि उनके साथ परीक्षा हॉल में जाँच के नाम पर दुर्व्यवहार किया गया है। उनके शरीर के अंग को जाँच के नाम पर गलत तरीके से स्पर्श किया गया है। यहाँ तक कि साड़ी पहनकर परीक्षा देने आईं महिलाओं के साथ बदतर तरिके से व्यवहार किया गया है। छात्रों ने बताया है कि मामला दर्ज होने के बाद महिला थानाध्यक्ष ने दोषियों पर कर्यवाई करने की बात कही है।
पूरा मामला है बिहार के भोजपुर जिले के आरा स्थित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की जहाँ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित B.Ed की परीक्षा में हुए हंगामा ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। आरा के VKSU विश्वविद्यालय के द्वारा MMADS B.Ed कॉलेज जगदीशपुर के प्रथम वर्ष के छात्रों का परीक्षा सत्र 2017-19 का आयोजन आरा के हर प्रसाद दास जैन महाविद्यालय में कल होना था मगर वहां पर प्राचार्य और उनके गार्ड के द्वारा छात्राओं से चेकिंग के नाम पर बदसलूकी किए जाने के बाद जो हंगामा हुआ विश्वविद्यालय ने तुरंत आनन फानन में परीक्षा को कैंसिल कर दिया था।
वही आज महाविद्यालय की दर्जनों छात्राएं आरा के महिला थाना पहुंची और थाने में हर प्रसाद दास जैन कॉलेज के प्रिंसीपल शैलेंद्र ओझा सहित उनके कई सहकर्मियों पर उनके साथ परीक्षा में चेकिंग के दौरान अभद्र व्यवहार किए जाने को लेकर एक मामला दर्ज कराया है। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि परीक्षा के दौरान उनके साथ अभद्रता की गई है। पुरुषों द्वारा उनके शरीर के अंग को गलत नियत से स्पर्श किया गया है। जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो उनलोगों ने नकल रोकने का हवाला देकर चेकिंग अभियान का एक हिस्सा बताया। आक्रोशित छात्राओं ने प्राचार्य सहित उनके गार्डों पर शारीरिक छेड़खानी का आरोप लगाया है। महिला थाना में आवेदन देकर एक मामला दर्ज करने की गुहार लगाई गई है। हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से अभी साफ इंकार किया है।वही जैन महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा भी हंगामे को लेकर एक मामला आरा नवादा थाना में दर्ज कराया गया है।