सीतामढ़ी : आम आदमी पार्टी सीतामढ़ी लोकसभा जीतने का दावा कर रही है। पार्टी बिहार में तीन लोकसभा सीटों पर बिना किसी गठबंधन चुनाव लड़ रही है।
किशनगंज से पार्टी ने मजदूर नेता के रूप में प्रसिद्ध समाजवादी आन्दोलन के नेता अलीमुद्दीन अंसारी को मैदान में उतारा है, वहीं भागलपुर से इंजीनियर सत्येन्द्र कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
आम आदमी पार्टी ने सीतामढ़ी से डॉ रघुनाथ को अपना प्रत्याशी बनाया है। जेडीयू द्वारा सीतामढ़ी सीट पर उम्मीदवार बदले जाने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता यह मान रहे हैं कि सीतामढ़ी सीट पर एनडीए एवं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार में सीधी टक्कर है।
सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर जीत की संभावनाओं को देखते हुये पार्टी के राज्य संयुक्त सचिव अजित राठौड़ लगातार वहाँ कैम्प किये हुये हैं। अजित ने बताया कि सीतामढ़ी में अरविन्द केजरीवाल की एक सभा भी सुनिश्चित है।