नई दिल्ली: वर्ल्डकप के दौरान मैदान पर खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर आईसीसी सख्त रवैया अपनाने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ के दौरान भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा से भिड़ गए थे, और भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी मिशेल जॉनसन से बहस हुई थी। इन दोनों घटनाओं को आईसीसी ने गंभीरता से लिया है, इसलिए अब विराट कोहली जैसे आक्रामक खिलाड़ियों को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप, 2015 के दौरान खुद पर नियंत्रण बनाए रखने की भी चुनौती होगी |
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने साफ किया है कि ‘पिछले छह महीने या उससे भी पहले ऐशेज़ सीरीज़ को देखें तो खिलाड़ियों में स्लेजिंग और एक दूसरे के प्रति असम्मान कुछ ज़्यादा ही बढ़ गया है… हमने इस पर अम्पायर और रेफरी के साथ काफी काम किया है, और अब वे मैदान पर ज़्यादा सक्रिय होकर नज़र रखेंगे | इसके अलावा आईसीसी 14 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में 14 मुल्कों की शिरकत के साथ शुरू होने जा रहे क्रिकेट वर्ल्डकप, 2015 के दौरान मैच फिक्सिंग की घटनाओं को रोकने के लिए भी मुस्तैद है।