पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की कुर्सी से शुरू विवाद पर चर्चा जहाँ थमने का नाम नहीं ले रहा है वही जदयू प्रवक्ताओं का आड लेकर नीतीश ने मंत्री नरेंद्र सिंह एवं नीतीश मिश्रा पर हमला तेज कर दिया है। विधान सभा पूर्व मचे इस विवाद को शांत करने में राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव जुट गए हैं। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को रविवार को दिल्ली बुलाया। उन्होंने सिंह से कहा कि ऐसी बयानबाजी ठीक नहीं है। सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि प्रवक्ताओं पर अंकुश लगाने की जरूरत है।
मांझी की कुर्सी से शुरू विवाद जदयू अध्यक्ष शरद यादव सुलझायेगें।
