भारतेंदु हत्या के बाद भडकी हिंसा में मृतकों की संख्या 5 हुई

bareilly-54b80fc2b8ffd_exlstमुजफ्फरपुर:छात्र भारतेंदु हत्या के बाद भडकी हिंसा में मृतकों की संख्या 5 हुई। पिछले नौ जनवरी को अगवा छात्र भारतेंदु का शव रविवार को मिलते ही एक गांव के लोगों ने आरोपी के गांव पर हमला कर पचास से अधिक झोपडिय़ों में आग लगा दी। इस क्रम में उपद्रवियों ने एक दर्जन मोटरसाइकिल,एक कार व ट्रैक्टर में आग लगा दी। इस  बवाल के बाद सोमवार को अजीजपुर व बहिलवारा भुवाल उत्तरी में स्थिति  नियंत्रण में है। पुलिस ने अजीजपुर में उपद्रव करने वालों की गिरफ्तारी के लिए रातभर छापेमारी अभियान चलाया जिसमें 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में मरने वालों की संख्या अब तक पांच हो चुकी है। सोमवार की सुबह एक और युवक का शव गेहूं के खेत में मिला।बताते चले इंटर का छात्र भारतेंदु सरैया थाना के बहिलवारा गांव से लापता हो गया था। वह मुजफ्फरपुर स्थिति एलएस कॉलेज का छात्र था। सरैया थाने में परिजनों ने उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वसी अहमद के पुत्री के साथ भारतेंदु ने शादी कर ली थी नतीजतन भारतेंदु के परिजनों ने लडकी के भाई विक्की पर दुश्मनी के कारण अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया गया था। पुलिस की लापरवाही के कारण समय रहते इस अपहरण का कोई नतीजा नहीं निकला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *