पटना- बीजेपी में सीट बंटवारे का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पटना साहिब सीट को लेकर अंदरुनी कलह देखने को मिल रही है। मंगलवार को एयरपोर्ट पर रविशंकर प्रसाद की अगवानी में खड़े कार्यकर्ताओं और बीजेपी के दुसरे गुट के कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा और मारपीट का नजारा देखने को मिला। बीजेपी से 2 बड़े नेताओं के समर्थकों के बीच जमकर लात घूंसे चले।
खबर के मुताबिक राज्य सभा सांसद आरके सिन्हा और पटना साहिब से बीजेपी के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के समर्थक आपस में भिड़ गए। समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. मामले इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर पहुंचने पड़ा. काफी देर तक समर्थकों के बीच लात घूंसे का दौर चलता रहा. बताया जा रहा है कि रविशंकर को का स्वागत करने उनके समर्थक एयरपोर्ट पहुंचे थे लेकिन आरके सिन्हा के समर्थकों ने काला झंडा दिखाना शुरू कर दिया. फिर क्या था देखते ही देखते समर्थकों के बीच मारपीट शुरू हो गई
चर्चा यह है कि पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट कटने के बाद आरके सिन्हा अपने बेटे ऋतुराज को टिकट दिलवाने चाहते थे. लेकिन बीजेपी ने रविशंकर प्रसाद को वहां से उम्मीदवार बनाया है।