अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ की तूफानी कमाई, कमाए इतने करोड़ —

साल 2019 में मार्च का महीना बॉक्स ऑफिस के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है. होली पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की पीरियड ड्रामा केसरी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस कर रही है. वहीं केसरी से पहले रिलीज हुई लुका छुपी, बदला और कैप्टन मार्वल ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. कारोबार के लिहाज से देखें तो मार्च में अब तक चार फ़िल्में हिट हो चुकी हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की  फिल्म केसरी (Kesari) ने बॉक्स ऑफ़िस पर चौथे दिन सबसे अधिक कमाई करने के साथ 78 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया है l देश में शुरू हुए आई पी एल के बाद भी केसरी का रुतबा जरा भी कम नहीं हुआ है l

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और  परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म ‘केसरी’ (kesari) देश और विदेशों में कुल 4200 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद से यह फिल्म ताबडतोड़ कमाई कर रही है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘केसरी’ (Kesari) देश के सभी हिस्सों में जबरदस्त कमाई कर रही है. लोगों को फिल्म इतनी पसंद आ रही है कि उन्होंने पहले से ही एडवांस बुकिंग कर ली है. इस फिल्म में अक्षय कुमार का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने जबरदस्त एक्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया है.

केसरी, बैटल ऑफ़ सारागढ़ी की कहानी हैl 12 सितम्बर 1897 को अंग्रेजों और अफ़्ग़ान ओराक्ज़ई जनजातियों के बीच लड़ा गया था। यह युद्ध अब के पाकिस्तान में स्थित उत्तर-पश्चिम फ्रण्टियर प्रान्त (खैबर-पखतुन्खवा) में हुआ। तब सिख ब्रिटिश फ़ौज में सिख रेजिमेंट की चौथी बटालियन थी, जिसमें 21 सिख थे, जिन पर 10000 अफ़्ग़ानों ने हमला किया था । सिखों का नेतृत्व कर रहे हवलदार ईशर सिंह ने मरते दम तक लड़ने का फैसला किया । इसे सैन्य इतिहास में इतिहास के सबसे महान एंड बैटल यानि अन्त वाले युद्धों में से एक माना जाता है। जंग के दो दिन बाद दूसरी ब्रिटिश भारतीय सेना द्वारा ने उस जगह पर फिर कब्ज़ा कर लिया था।सिख सैनिक इस युद्ध की याद में 12 सितम्बर को सारगढ़ी दिवस मनाते हैं l फिल्म में अक्षय कुमार हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *