आडवाणी पिता समान, इस तरह से उनकी विदाई “दर्दनाक और शर्मनाक” – शत्रुघ्न सिन्हा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना साहिब से अपने टिकट कटने की घोषणा के तुरंत बाद कई ट्वीट किए | ट्विट के माध्यम से उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेतृत्व पर जोरदार हमला बोला है | उन्होंने गांधीनगर लोकसभा सीट से लालकृष्ण आडवाणी की जगह अमित शाह को टिकट दिए जाने पर नाराजगी जताई है | शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी ने लालकृष्ण आडवाणी को ‘विदाई’ दी है वो दर्दनाक और शर्मनाक है |

हालाँकि पटना साहिब से लोकसभा का टिकट नहीं दिए जाने को लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा, लेकिन लालकृष्ण आडवाणी के बहाने उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा | उन्होंने कहा कि सरजी, राफेल बाबा और चालीस चौकीदार बनने की बजाय ये सही मौका है कि कुछ सुधारात्मक उपाय (यदि आप अभी भी कर सकते हैं) करें.यह चिंताजनक, दर्दनाक है और कुछ लोगों के अनुसार, आपके लोगों ने जो भी किया है वह सबसे शर्मनाक है और अपेक्षित है |

 

अमित शाह और आडवाणी में कोई टक्कर नहीं

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि बीजेपी प्रमुख अमित शाह और पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के बीच कोई मुकाबला नहीं है | अमित शाह आडवाणी के टक्कर के हैं ही नहीं,  बता दें कि आडवाणी गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं | उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जानबूझकर लालकृष्ण आडवाणी को हटा दिया है | वे पिछले पांच बार से गांधीनगर के सांसद रहे हैं.

बीजेपी के इस बागी नेता ने कहा कि आडवाणी और अमित शाह के बीच कोई मुकाबला नहीं है. यह जानबूझकर किया गया है और देश के लोगों के साथ अच्छा नहीं हुआ है| उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी ने पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को संभाला है, उसे कोई भी मंजूर नहीं कर सकता है |\
आडवाणी पिता समान

उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को भी चेतावनी देते हुए कहा कि लोग देख रहे हैं और हर कार्रवाई की बराबर और विपरीत प्रतिक्रिया होती है | आडवाणी पिता समान हैं और कोई भी पिता समान शख्स के साथ इस तरह के व्यवहार को मंजूर नहीं कर सकता | आपने और आपके लोगों ने मेरे साथ जो किया है, वह सहनीय है | मैं आपके लोगों को उसी तरह से जवाब देने में सक्षम हूं | न्यूटन के तीसरे नियम को याद रखें, हर क्रिया की एक समान और विपरीत प्रतिक्रिया होती है और मैं जवाब देने में सक्षम हूं | बहरहाल, लोग इसे देख रहे हैं | यह सब वन मैन शो और दो लोगों की कंपनी द्वारा किया जा रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *