मुस्लिम देशो के संगठन ओआइसी की अबू धाबी में आयोजित बैठक का पाकिस्तान ने बहिस्कार कर दिया है | इस बैठक में भाग लेने के लिए भारत के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अबू धाबी पहुँच चुकी हैं | आपको बताते चलें की इस्लामिक सहयोग संघठन से विश्व के 56 मुस्लिम देश जुड़े हैं | इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉपरेशन (OIC) में भी पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है. अबुधाबी में चल रहे OIC की बैठक में भारत की भागीदारी पर भड़के पाकिस्तान ने इस मीटिंग का बहिष्कार कर दिया है. पाकिस्तान ने मांग की थी कि इस मीटिंग से भारत को दूर रखा जाए.
सुषमा स्वराज आज दो दिवसीय सम्मेलन की शुरुआती पूर्ण बैठक में शामिल होंगी। यह पहली बार है जब भारत को सम्मानित अतिथि के रूप में ओआईसी बैठक में आमंत्रित किया गया है। इस्लामी सहयोग संगठन 56 देशों का प्रभावशाली समूह है।
पाकिस्तान ने किया बहिष्कार का ऐलान