भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर “अभिनंदन” रिहा, पुरा देश “अभिनन्दन” के शौर्य से गौरवान्वित

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा कर भारत के सुपुर्द कर दिया गया है। एलओसी के उलंघन कर देश की सीमा में घुसे पाकिस्तान वायु सेना के विमान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभिनंदन का विमान पीओके में क्रैश हो गया था, जिसके बाद उन्हें वहां की आर्मी ने पकड़ लिया था | चौतरफा दवाब के आगे झुके पाकिस्तान ने आखिरकार विंग कमांडर को रिहा कर ही दिया | अभिनन्दन का अभिनन्दन पूरा देश कर रहा है | उनके परिजनों के अलावे पुरे देश में ख़ुशी की लहर है | अटारी बॉर्डर पर हजारों की संख्या में उपस्थित लोगो ने गर्मजोशी से अभिनन्दन का स्वागत किया |

गुरुवार को पाकिस्तानी संयुक्त संसद सत्र को संबोधित करते हुए पाक पीएम इमरान खान ने विंग कमांडर अभिनन्दन को रिहा करने की बात की थी | इसके पूर्व पाक सूत्रों ने अभिनन्दन को सशर्त रिहा करने की पेशकश की थी पर भारत की और से स्पस्ट सन्देश था की अभिनंदन की रिहाई हर हाल में करनी होगी वो भी बिना किसी शर्त के | आखिरकार पाकिस्तान ने झुकते हुए अभिनन्दन को रिहा करने का फैसला लिया |

अभिनंदन को लेने वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल लेने वाघा बॉर्डर पहुंचा | इसके अलावा एयरफोर्स के विंग कमांडर के माता -पिता भी उन्हे रिसीव करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से अमृतसर पहुंचे | इस दौरान बाघा बॉर्डर इलाके में BSF की टीम ने काफी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा रखी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *