रक्सौल: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर अवैध रूप से घुसपैठ कर रहे चार विदेशी दबोचे गये

दबोचे गए लोग नाइजेरिया के निवासी

– इंडियन इमिग्रेशन व रक्सौल पुलिस को मिली उपलब्धि

– नेपाल के रास्ते दिल्ली जाने की तैयारी में पहुँचे थे रक्सौल

(रिपोर्ट: सुबोध कुमार)

रक्सौल, पूर्वी चंपारण : नेपाल से होकर रक्सौल के रास्ते भारत मे अवैध घुसपैठ करते चार विदेशी नागरिकों को स्थानीय पुलिस ने दबोचने में सफलता हासिल की है। जिनकी पहचान नाइजेरियन नागरिक के रूप में हुई है। रक्सौल बोर्डर से इमिग्रेशन विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गुरुवार की देर रात्री को 4 संदिग्ध नाईजीरियाई को अवैध रूप से भारत मे प्रवेश करते समय गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के आंखों में धूल झोंककर भारत के सीमा में घुसे थे

विभाग के द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में इमिग्रेशन अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए संदिग्धों की पहचान नाईजीरिया निवासी ओकेके डेस्मंड केल्ली, उदेलर सैमुअल यूके, इग्वे मोसेस फेवर व अनयासों सैमसन दर्दी के रूप में की गयी है। पकड़े गए सभी आरोपी नेपाल से तांगा में बैठ कर मुँह पर कपड़ा बांधकर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जाँच के दौरान इन लोगों के पास केवल पासपोर्ट पाया गया, जिसमें भारत का वीजा नही था।

कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद

अधिकारियों ने जब उन लोगो से पूछा तो उन्होंने बताया कि वे नेपाल में फुटबॉल खेलने आये थे और भारत कुछ खरीदारी करने का प्लान था। उन्हें बीजा के बारे में जानकारी नही थी। लेकिन उसके बाद जब उनकी सामान को चेक की गया तो अधिकारियों के होश उड़ गये। संदिग्धों के पास दिल्ली आनंद विहार जाने के लिए सत्याग्रह एक्सप्रेस के थर्ड ए. सी. का टिकट मिला।

देश विरोधी किसी बड़े रैकेट का हिस्सा हो सकते हैं ये संदिग्ध

अधिकारियों को अंदेशा है कि जाहिर किया है कि दिल्ली और गोवा में इनका बहुत बड़ा रैकेट है, जहाँ ये लोग पहुंचकर अवैध कार्यों में संलिप्त हो जाते हैं। अधिकारियों ने यह भी बताया कि पिछले दिनों के जुलाई में इसी तरह नाइजीरिया निवासी को पकड़ा गया था। उन्होंने कहा है कि भारत-नेपाल सीमा खुले होने के कारण इस तरह की घटनाओं में ईजाफा हुआ है, जो कि चिंता का विषय है। गौरतलब है कि सभी पकड़े गए संदिग्ध विदेशी नागरिकों की जाँच के बाद क्या खुलासा हो पाता है। कहीं देश विरोधी गतिविधि में ये शामिल तो नही है। ये तो जाँच के बाद ही पता चल पायेगा। फिल्हाल उन्हें रक्सौल के हरैया ओपी थाना के थानाध्यक्ष ध्रुवनारायण को सौंप दिया गया है। समाचार प्रेषण तक दबोचे गए संदिग्धों से सघन पूछताछ की जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *