रिपोर्ट:-विकाश कुमार
छौड़ादानो: प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीपुर के प्रधान शिक्षक एवं अन्य दो शिक्षकों द्वारा अन्य शिक्षकों के साथ हुए मारपीट एवं दुर्व्यवहार की समस्या का प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा तीन दिनों बाद भी समाधान नहीं किए जाने को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ मूल, परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ तथा टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को प्रखंड कार्यालय एवं बीआरसी में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया गया। नियोजित शिक्षकों ने शिक्षकों की पिटाई के बाद उनका तबादला अन्य विद्यालय में किए जाने की मांग को लेकर बीआरसी कार्यालय और प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी कर प्रखंड प्रशाशन और शिक्षा विभाग के विरुद्ध नारेबाजी की। बीआरसी में तालाबंदी के बाद सभी शिक्षक बीआरसी परिसर के बाहर धरना पर बैठ गए। जिससे बीआरसी में चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण बाधित रहा। मामला शिक्षको के साथ मारपीट किए जाने से जुड़ा है। 25 जनवरी को उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीपुर के शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश राय ने उसी स्कूल में कार्यरत नियोजित शिक्षको के साथ गाली गलौज एवं मारपीट किया था। जिसके बाद सभी पीड़ित सात शिक्षको ने गुरुगोष्ठी के दौरान अपनी आपबीती सुनाई थी। शिक्षकों ने बीईओ को आवेदन देकर किसी अन्य विद्यालय में स्थानांतरित करने की गुहार लगाई थी। जिसके बाद बीईओ ने उनकी मांग पूरी करने का आश्वाशन दिया था। लेकिन, घटना के पांच दिन बाद तक ना ही इन शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया और ना ही दोषी शिक्षको पर कोई कार्रवाई ही हुई। शिक्षको के साथ मारपीट किए जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। सभी नियोजित शिक्षक संगठन अब इन पीड़ित शिक्षको के समर्थन में खड़ा हो गया है। शिक्षको के आपसी विवाद के कारण विद्यालय में भी शिक्षण कार्य बाधित है। इधर टीईटी-एसटीइटी नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रियरंजन सिंह ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपने के बाद बताया कि 31 जनवरी तक शिक्षको की समस्या का समाधान नही किया गया तो आंदोलन करने को बाध्य होगा और प्रखंड के सभी विद्यालय में एक फरवरी से तालाबंदी की जाएगी।इस बावत पूछे जाने पर बीईओ सतीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया की इस घटना की जनकारी स्थापना डीपीओ को दी गई है और जल्द से जल्द हल निकाल कर समस्या का समाधान किया जाएगा और दोषिशिक्षकों के बिरुद कानून सम्वत करवाई की जायेगी ।मौके पर , प्रियरंजन सिंह,राजेश कुमार, मो० ज़की अहमद, सुनील कुमार राय, संजीव कुमार,माधव कुमारललित किशोर कुमार, राकेश कुमार, मनोज कुमार, वीरेंद्र कुमार, राजमंगल कुमार, द्विपप्रकाश कुमार, नूर आलम, राजन कुमार, गौरी शंकर बैठा, अमर सह, महेश प्रसाद, दीपेन्द्र कुमार, सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
