रिपोर्ट: सुबोध कुमार
रक्सौल: शुक्रवार को रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रो.अखिलेश दयाल के नेतृत्व में द एक्सीडेन्टल प्राइम मिनीस्टर मूवी के खिलाफ शहर के पंकज हाँल परिसर में नारेबाजी और फिल्म के पोस्टर जलाये गये और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। प्रदेश महासचिव ने कहा कि द एक्सीडेन्टल प्राइम मिनीस्टर मूविज में विश्व के महान अर्थशास्त्री देश के सशक्त पूर्व प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह को भाजपा सरकार ने अपनी नकामी और विफलता को छुपाने के लिए आम जनता के अन्दर से रियल छवि को हटाकर रील छवि के माध्यम से ऊचे कद एवं पद के व्यक्ति को छोटी आँक रही है।इस मूवी मे यूपीए के 10 सालो की उपलब्धियों की चर्चा नही की गई है जैसे भारतीय अर्थव्यस्था को सुदृढ करना,सूचना का अधिकार,भोजन का अधिकार,शिक्षा का अधिकार,आवास का अधिकार,रोजगार का अधिकार,किसान ऋण माफी,वैश्विक मजबुती,सैन्य शक्ति को मजबुती,मनरेगा की शुरुआत,मजदुर पलायन पर रोक,पङोसी देशो के साथ मजबुती रिश्ते,डालर के मुकाबले रुपये की मजबुती, इत्यादि प्रशंसनीय कार्य यूपीए सरकार के दस सालों की देश है। प्रदेश महासचिव ने कहा कि भाजपा के प्रति लोगो मे काफी गुस्सा भरा हुआ है जिसका प्रमाण उसके सहयोगी दलो का साथ छोङना है लेकिन दस सालों के शासनकाल में सभी सहयोगी दलो का सशक्त साथ मिला जिससे यह प्रमाणित होता है कि वर्तमान की जुमलेबाज एवं तानाशाह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जुमलेबाजी आम जनता जान चुकी है जिसका जबाब हिंदीभाषी राज्यो में मिली है भाछपा के कार्यकाल से बेहतर कार्यकाल यूपीए के महान अर्थशास्त्री डा.मनमोहन सिंह का रहा है। भाजपा जो यूपीए की अध्यक्षा त्याग की प्रतिमूर्ति सोनिया गाँधी पर जो आरोप इस मूवी के द्वारा लगा रही है इससे यह स्पष्ट होता है कि 2014 के आम चुनाव में देश के युवाओं, किसानों, मजदुरो, बुद्विजीवियों, व्यापारियों, सरकारी कर्मचारियों, ने यूपीए को विपक्ष में भेजने का काम किया लेकिन इनकी जुमलेबाज पुनः भाजपा को विपक्ष में भेजेगी।उक्त कार्यक्रम में ईश्वरचन्द्र प्रसाद, उपेन्द्र साह, संदीप श्रीवास्तव, जिला महासचिव म.नेयाजुल्लाह, दिनेश कुमार, पवन तिवारी, सोनु कुमार, दीपक सिंह, अवधेश कुमार यादव, रंजीत गुप्ता, त्रिलोकी कुमार, अफरोज आलम, म.रेहान, म.हबीबुल्लाह, राहुल कुमार, अनिल कुमार, संजय कुमार, अरुण कुमार, अमित कुमार सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित थे।
