पटनाः बिहार बंद के समर्थकों ने कई जिलों में सड़क को जाम कर दिया है। जहानाबाद में बंद समर्थकों ने ट्रेनों को भी रोक दिया। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पटना में भी बिहार बंद का व्यापक असर दिखा। बता दें कि भारत बंद में कई वामदल और ट्रेड यूनियन शामिल हैं। इसमें बिहार की आशा कार्यकर्ता भी शामिल हुई हैं।
इन जगहों पर दिखा असर
बेगूसराय में एनएच 31 को नगर थाना के बस स्टैंड के पास सीपीआई समेत वाम दलों के साथ ट्रेड यूनियन, राजद के कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दिया। इस प्रदर्शन में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। मोतीहारी में आंगनबाडी सेविकाओं ने एनएच 28 को चकिया में जाम कर दिया है। जिससे गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। सीवान के जेपी चौक को कामगर मजदूर,रसोईया,और आशा कार्यकर्ता जाम कर प्रदर्शन कर रहे है । वही मसौढ़ी में रेलवे स्टेशन के गुमटी के पास बंद समर्थक रेलवे लाईन पर आ गए और पटना हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर परिचालन बाधित किया।