रिपोर्ट-नीरज कुमार
धनरुआ: प्रखंड के कादिरगंज थाना के सटे पकोड़ा गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक बैठक संपन्न हुई। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजीत चौधरी ने धनरुआ प्रखंड में विभिन्न गांव का निरीक्षण किया और भाजपा का सदस्यता ग्रहण करवाया। गरीब असहाय के बीच जाकर प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पर चर्चा हुई। मुद्रा योजना पर भी चर्चा हुई। और धनरुआ प्रखंड के विभिन्न गांवों के नाम अंकित किये गए। बारी बीघा, पकोड़ा, हसनपुरा पकड़ी जाकर सबके सामने अपना विचार व्यक्त किए और अपनी भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनवाई ।उन्होंने इलाके के जनता को भरोसा दिलाया कि अगर मेरी सरकार 2019 में आती है तो मसौढी, धनरुआ, पुनपुन के ग्रामीणों को बहुत ज्यादा योजनाओं का लाभ दिलवाने का काम करेंगे। नरेंद्र मोदी की सरकार पारदर्शित सरकार है। और भारत में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार है । इस बैठक में भाजपा के कई नेतागण मौजूद रहे । स्वराज बुझावल यादव, नवल यादव, प्रमोद ठाकुर सहित कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए