रक्सौल: शादीशुदा महिला ने अपने दो बच्चों और पति के सामने रचाई प्रेमी से विवाह, रो-रो कर देखते रह गए बच्चें ।

रिपोर्ट-सुबोध कुमार

रक्सौल: आखिर क्यों देती है शादीशुदा महिलाएं अपने पति को धोखा। कहाँ है पुरुषो के लिए कानून।ये कैसी मां है जो अपने बच्चो को छोड़ ,बच्चो के सामने चली गई। डंकन रोड मिश्रा कॉलोनी के निवासी राजू कुमार गुप्ता की पत्नी सविता देवी ने शादीशुदा होते हुए भी दूसरे मर्द के साथ संबंध 2 वर्षों से रखी थी । जब इसकी जानकारी राजू कुमार गुप्ता को हुई तो उसने अपने पत्नी को बहुत समझाया बुझाया और बोला कि यह सब ठीक नहीं है तुम एक शादीशुदा औरत हो और तुम्हारी एक बेटी है और एक बेटा है यह सब करके तुम समाज में बदचलन का नाम दिया जाता है।

(शादीशुदा महिला सविता देवी अपने प्रेमी वीरेंद्र कुमार के साथ शादी रचाते)

लेकिन सविता देवी ने विरेंद्र कुमार राउत के साथ अपना प्रेम प्रसंग जारी रखा जो छोटा डुमरिया टोला वार्ड नंबर 6 के निवासी है। बताया जाता है कि राजू कुमार गुप्ता की शादी सविता देवी से लगभग 13 से 14 वर्ष पहले हुआ था जहां उन लोगों के बीच एक लड़का और एक लड़की भी है। इसी बीच में आज राजू कुमार ने अपनी पत्नी का मांग धोकर और अनुमति दे दिया कि अब तुम शादी कर सकती हो और विरेंद्र कुमार ने उसी समय सविता देवी के मांग में सिंदूर भरकर वह अपने साथ घर ले कर चला गया और अपने दोनों बच्चों को अपने पहले पति राजू कुमार के पास ही छोड़ दी।

(सविता देवी का पहला पति राजू कुमार गुप्ता अपने बच्चों के साथ)

उसी क्रम में जब सविता देवी वीरेंद्र कुमार राउत के साथ जब जा रही थी तब उनके दोनों बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था वह बोल रहे थे कि मां तुम मत जाओ लेकिन फिर भी वह किसी की ना सुनी और अपने प्यार के अंधे पन में होकर वह रिश्ते को अंजाम दिया। अब यह सवाल यह उठता है कि क्या कैसे कोई अपने 10 12 वर्षीय बच्चों को छोड़कर दूसरे मर्द के पास जा सकती है क्या समाज मैं इस तरह के महिलाओं के लिए कोई कानून नहीं है जो अपने बच्चों को बेखौफ छोड़ कर चली जाती हैं यह बहुत गंभीर मामला है इस पर सरकार की पहल जरूरी है। राजू कुमार गुप्ता जो सविता देवी की पति है जब हमने उनसे पूछा कि यह कैसे हुआ तो उन्होंने बताया कि इन लोगों का चक्कर दो-तीन साल से चल रहा था इसकी जानकारी हमको 1 साल पहले हुई उसके बाद हमने बहुत समझाया बुझाया लेकिन या ना मानी इसलिए मैंने भी अनुमति दे दी कि जाओ तुम शादी कर लो। लेकिन आजकल शादी के बाद धोखा देने का एक ट्रेंड सा बन गया है आपको अगर लगता है कि शादी के बाद आपकी पत्नी या आपके पति का किसी और से अफेयर नहीं हो सकता है तो ऐसे में यह आपकी बहुत बड़ी भूल हो सकती है। पहले शादी के बाद धोखा देने के लिए हमेशा पति को अपराधी माना जाता था लेकिन समय बदलने के साथ महिलाएं भी धोखा करने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *