पटना: उदयीमान सूर्य को अ‌र्घ्य के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा संपन्न ।

पटना- लोक आस्था का महापर्व बुधवार को उगते सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पण के साथ संपन्न हो गया। पर्व शांतिपूर्ण माहौल में हुई, कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। चार दिनों का छठ पर्व पहले दिन नहाय खाय के साथ शुरू हुआ उसके बाद खरना के अगले दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पण किया गया। बुधवार को बड़ी संख्या में लोग अल सुबह सुंदर और नये परिधान में छठ घाट पर पहुंचे और अ‌र्घ्य अर्पण किया।  घाट पर लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन की ओर से बेहतर इंतजाम किये गये थे। घाटों और रास्तों में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। छठ मैय्या के दर्शन के बाद अपने घाट पर उगते हुए सूर्य के नमन के लिए छठ व्रती पानी में उतरे।

रोशनी की शानदार व्यवस्था से पूरा घाट जगमगा रहा था। घाट के रास्ते की भी सफाई की गई थी। तालाब में बैरिकेटिंग भी गई थी ताकि किसी हादसे से बचा जा सके। वहीं माइक पर लगातार उदघोषणा भी किया जा रहा था। भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस भी तैनात थी। कमर तक के पानी में सभी छठ व्रती हाथ जोड़ भाष्कर देव की आराधना कर रहे थे। सूर्य की प्रथम किरण के साथ ही अ‌र्घ्य अर्पण का सिलसिला शुरू हुआ घाट पर लोग छठ मैय्या के प्रसाद को सूप में सजाकर टोकरी में रख कर लोग माथे पर उठाकर घर से घाट तक पहुंच रहे थे। वहीं कई इसके लिए ठेले का भी इस्तेमाल करते देखे गये। फिर इस सूप को घाट पर चारों तरफ सजाया गया। कई श्रद्धालु दंडवत प्रणाम करते हुए छठ घाट तक पहुंचे। यही नजारा शहर के अन्य घाटों का भी था।

छठ पूजा के लिए लोग केवल घाट पर ही नहीं पहुंच रहे थे बल्कि घर के आंगन में भी गड्डा करके छठ पर्व मनाया गया। घाटों पर माटी के दीये भी जलाये गये। माटी के दीये की रोशनी में पूरा घाट झिलमिलाने लगा था। सोमवार की सुबह के अ‌र्घ्य के साथ

छठी मैय्या को विदायी दी गई। और छठ व्रती ने छठ मैय्या से परिवार और समाज के मंगल कामना की। महिलाओं ने एक दूसरे को ¨सन्दूर लगाया और बड़ों से आशीर्वाद लिया। घाट पर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर घाटों पर सहभागिता का अद्भुत नजारा देखने को मिला। घाटों में जगह के हिसाब से बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे बावजूद लोग एक दूसरे की मदद और सहयोग करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को संपन्न किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *