मोतिहारी: पहाड़पुर प्रखंड ”पश्चिमी शीशवा” पंचायत के इब्राहिमपुर बाजार टोला उप स्वास्थ्य केंद्र के साथ जिला स्वास्थ्य विभाग कर रही सौतेला व्यवहार-नवयुवक सेना

(रिपोर्ट-सुबोध कुमार )

मोतिहारी: ”चलो गाँव की ओर ” बिहार नवयुवक सेना के अभियान के तहद आज पहाड़पुर प्रखंड के पश्चिमी शीशवा पंचायत के इब्राहिमपुर बाज़ार टोला में आज सभी गांव के बृद्ध किसान मजदूर और नवजवानों के साथ एक बैठक हुई, जहाँ सभी ग्राम वाशियों का एक मुद्दा था , गांव में 25 साल पुराना उप स्वास्थ्य केंद्र जो स्वास्थ्य विभाग के उपेक्षा का दंश झेल रहा है, इसके कारण तीन बीघा जमीन में स्थित ये अस्पताल आज बन्द है, यहां न डॉक्टर है, न दवा है, ना ही कोई नर्स की व्यवस्था है, वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिकेत पाण्डेय ने कहा कि पहाड़पुर प्रखंड के पश्चिमी शीशवा पंचायत अंतर्गत 25 वर्ष पूर्व शुरू हुआ इब्राहिमपुर उप स्वास्थ केंद्र अत्यंत जर्जर हालात में है,

यहां तक कि गांव में सड़क परिवहन की स्थिति भी अत्यंत नाजुक होने के कारण गांव के मरीजों को खासकर गर्ववती महिलाओं को यहां से बाहर जाकर प्रसव करना होता है जिसमें काफी परेशानी का सामना करते हुए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, तथा यहां आस पास में कोई प्रशिक्षित नर्स के न होने के कारण जच्चा बच्चा को नुकसान होता है उप स्वास्थ्य केंद्र से चार पंचायत के लोगों को लाभ मिलता है इसमें लगभग तीन बीघा की जमीन है स्वास्थ केंद्र संचालित होने के लिए , परंतु जो अभी अतिक्रमण का शिकार हो चुका है, श्री पाण्डेय ने कहा कि अगर आगामी साथ दिनों के अंदर पहाड़पुर प्रखंड अंतर्गत पश्चिमी सिसवा पंचायत के इब्राहिमपुर बाज़र टोला स्थित उप स्वास्थ केंद्र का निरीक्षण सिविल सर्जन महोदय के दौरान नहीं किया गया तो बिहार नवयुवक सेना सभी ग्रामवासियों के साथ मिलकर जिला स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होगा , जिसका जिम्मेवार जिला स्वास्थ विभाग की होगा ! मौके पर विशाल प्रताप सिंह टिंकू श्रीवास्तव ,धनिक लाल यादव, अमित कुमार, विवेक कुमार सिंह, प्रमोद प्रसाद, निर्मल कुमार ,राजू कुमार, सनोज कुमार ,राजकुमार सिंह राजपूत, नंद किशोर पंडित, नरेश कुमार, दीपक कुमार सिंह, ब्रह्म देव प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार ,सीताराम प्रसाद, बासुदेव प्रसाद ,अखिलेश कुमार ,सुनील प्रसाद, चंद्रिका पंडित ,अनिल कुमार ,भोला कुमार, अब्बास अलम ,विकास कुमार ,अमरेंद्र कुमार, रजनीश कुमार, प्रेम चंद्र प्रसाद वार्ड सदस्य ,अरविंद पटेल, विकास कुमार ,राजू कुमार, दिलीप कुमार , रवि कुमार आदि के साथ सैकड़ों मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *