सुबोध कुमार की रिपोर्ट
रक्सौल: एसएसबी की 47 वाँ वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पनटोका में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ हो गया।सप्ताह का शुभारंभ करते हुए कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने जवानों को सतर्कता की शपथ दिलाई। कहा कि प्रत्येक कर्मचारी को हर क्षेत्र में ईमानदारी से, भय, पक्षपात के बिना पारदर्शिता, भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए कार्य करना चाहिए। इससे बड़ी देश सेवा कोई नहीं हो सकती। इस दौरान जवानों को सामान्य, आपात परिस्थितियों में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया जाएगा। जवानों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता बनाए रखने, अपने कार्यों में पारदर्शिता, ईमानदारी की शपथ ली। इसी बीच स्कूल ,कॉलेज में जाकर इस अभियान के तहत जागरूक किया जाएगा ।बच्चों द्वारा गांव से लेकर शहर तक इस अभियान को चलाया जा रहा है