(रक्सौल से सुबोध कुमार की रिपोर्ट)
रक्सौल: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्थानीय हजारीमल हाई स्कूल प्रांगण में छात्राओं को “मिशन साहसी” कार्यक्रम के तहत आत्मसुरक्षा हेतु प्रशिक्षण दिए जा रहे है। यह कार्यक्रम के सात दिवसीय ट्रेनिंग का आज छठा दिन है। जिसमें नारी शक्ति के प्रदर्शन के लिए 30 अक्टूबर को मोतिहारी में सामूहिक रूप से प्रदशर्न होना है । इस कार्यक्रम के प्रमुख अनुष्का कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी मनीष कुमार ने छात्राओं को कई उपयोगी ताइक्वांडो के गुण सिखाए। जिसमें लगभग 80 छात्राएं आज पहली सुबह मैदान में आत्मरक्षा के तरकीब सीख रही है। इस अभियान के तहत रक्सौल के मेन रोड बैंक रोड पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए नागा रोड का भ्रमण किया गया। भ्रमण करते समय युवतियों पर लोगों ने फूल बरसाए और लोगों ने इनके पीने के लिए फ्रूटी व बिस्किट इनके बीच बांटे गए। सभी छात्राओं ने आभाविप द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में चलाए जा रहे इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बढ़ चढ़कर इसमें भाग लेने की बात कही। वही प्रमुख अनुष्का कुमारी ने बताया कि आये दिन मनचलों से छात्राओं को सामना करना पड़ता है।परिषद द्वारा ट्रेनिंग मिलने के बाद ये युवतियां इन असामाजिक तत्वों का डटकर सामना कर सकेंगी साथ ही अपनी क्षमता को भी प्रदर्शित कर सकेंगी।