पटना:- खेसारी के आरोप के बाद राजद के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजे सुधीर सिंह मीडिया के सामने आए उन्होंने खेसारी द्वारा उनपर लगाए आरोपो को बेबुनियाद और मनगढंत बताया उन्होंने कहा कि मैं एक राजनीतिक परिवार से आता हूँ मेरी लड़ाई किसी राजनेता से हो सकती है किसी कलाकार से नही । उन्होंने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मेरा विरोध अश्लीलता के खिलाफ है न कि किसी व्यक्तिगत कलाकार के खिलाफ । उन्होंने वैशाली में मारपीट की घटना को आयोजको का मामला बताया । सुधीर ने कहा कि खेसारी अपने निजी मामलों का आरोप भी मुझ पर मढ़ देते हैं ये सही नही है । सुधीर ने कहा कि मेरा पहुंच इतना बड़ा नही कि मैं उनके शो में तोड़फोड़ करूँ । सुधीर ने खेसारी पर आरोप लगाया कि खेसारी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस द्वारा उन्हें गाली दिलवाते हैं । उन्होंने वैशाली शो मारपीट के मसले पर कहा कि खेसारी के शो में टिकट के नाम पर 600 रुपये वसूलने के बाद युवक भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया ।
आपको बता दें कि शनिवार रात में वैशाली के विदुपुर में एक कार्यक्रम के दौरान खेसारी पर दर्शकों के एक गुट ने हमला बोल दिया था जिसमे खेसारी को जान बचाकर भागना पड़ा था । उसके बाद रविवार को खेसारी सोशल मीडिया से और बिहार पत्रिका से बातचीत में सुधीर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि सुधीर सिंह एक साजिश के तहत उनपर हमला करवा रहे हैं । उन्होंने फेसबुक लाइव के माध्यम से रो-रो कर अपनी बात रखी । इस विवाद के पहले भी ख़ेसारी सुधीर पर रंगदारी मांगने का भी आरोप लगा चुके हैं ।